मीडिया एक्टिविस्ट वेलफेयर सोसाइटी एवं निनाद संगीतालय द्वारा आयोजित हुआ संगीत और नृत्य का विशेष कार्यक्रम

भोपाल । मीडिया एक्टिविस्ट वेलफेयर सोसाइटी एवं निनाद संगीतालय के संयुक्त तत्वाधान में रवींद्र भवन के गौरन्जनी हाल में संगीत और नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन शनिवार शाम 5  बजे से रात्रि 9 बजे  तक आयोजित हुआ.

कार्यक्रम में न केवल निनाद संगीतालय के संस्थान के म्यूजिशियंस ने अपनी प्रस्तुति दी, बल्कि दिव्यांग और निर्धन वर्ग के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिला। संगीत और नृत्य के अनोखे संगम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
कार्यक्रम की शुरुआत गौरी साहू की प्रस्तुति “आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं” से हुई, जिसने शुरुआत में ही माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसके बाद कर्चना कर्वे ने “आ लौट के आ जा मेरी मीत” और रियांशी ने “फूलों का तारों का सबका कहना है” गाकर दर्शकों की भरपूर सराहना बटोरी।
दर्शकों को भाव विभोर करने वाली प्रस्तुतियों में अर्शिया भागवत का “अभी दास्तां है ये”, पुष्पा श्रीवास्तव का “ये दिल और उनकी निगाहों के साये”, सरिता द्विवेदी का “तुम अगर साथ देने का”, शैरोन का “बाबूजी धीरे चलना” और अद्विका भागवत का “नैनों में बदर छाए” शामिल रहा। इन प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान निनाद संगीतालय की डांस टीचर नैगी ने कथक परफॉर्मेंस दी, जो दर्शकों को भारतीय सांस्कृतिक परंपरा की झलक दिखाने में कामयाब रही। इसके अलावा निनाद के विद्यार्थियों ने कृष्ण भक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे विशेष रूप से सराहा गया।
उल्लेखनीय प्रस्तुतियां :“आपकी नजरों ने समझा” – मंशा सहगल”सतरंगा है ये इश्क” – रिया कुलश्रेष्ठ”ये वादियां” – सोमेश खरे”बरसो रे मेघा” – स्वर्णिमा कुशवाह”इश्क सूफियाना” और “नमक इश्क का” – रजनी देशमुखइसके अलावा कव्वाली की सामूहिक प्रस्तुति ने समां बांध दिया, जिसमें रिचा, मंशा, स्वर्णिमा, अद्विका, पल्लवी, नम्रता और रजनी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि आयाम संस्था के मूक-बधिर बच्चों ने भी मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। श्रुति श्रीवास्तव के एकल डांस और सोनम, सपना, पिंकी, आरती, रितिका, लक्ष्मी, पायल, किरण, विनिता, और डॉली के ग्रुप डांस ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
निर्धन वर्ग के बच्चों का शानदार प्रदर्शन:मुस्कान मालवीय, आकांक्षा भारती, और अंकिता भारती ने अपने डांस से यह साबित किया कि कला हर परिस्थिति में अपना रास्ता बना लेती है। इन बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
संगीत और वाद्य प्रदर्शन:कीबोर्ड पर आरुष सिंह और तबले पर विकास खरे ने अपनी मधुर संगत से पूरे कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया।
मीडिया एक्टिविस्ट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष रत्नपारखे ने बताया क़ि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हर साल किया जाता है लेकिन इस बार ये विशेष कार्यक्रम रहा I  

मीडिया एक्टिविस्ट वेलफेयर सोसाइटी के सचिव प्रशांत झीलपे ने बताया क़ि कार्यक्रम सिर्फ एक म्यूजिकल शो नहीं था, बल्कि यह कला और मानवता का अनूठा संगम था। मीडिया एक्टिविस्ट वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष ललित खरे ने बताया क़ि  इस कार्यक्रम ने दिव्यांग बच्चों को न केवल मंच दिया, बल्कि दर्शकों को संगीत और नृत्य की दुनिया में खो जाने का मौका भी प्रदान किया। निनाद संगीतालय क़ि संस्थापिका श्रीमती अर्चना खरे ने बताया क़ि निनाद संगीतालय संस्थान का 7  वां स्थापना दिवस था जो हमने कार्यक्रम को अनोखे रूप में मनाया, यहाँ हमने दिव्यांग एवं निर्धन  बच्चों एवं को मंच देने का प्रयास किया I